Top Current Affairs For Government Job Preparation 19 April 2017

1. According to World Bank’s report on South Asian Economy, Indian economy will claw back to 7.2 percent growth in the current financial year 2017-18 and rise further to 7.5 per cent in 2018-19.

विश्व बैंक की दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्था पर रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। वहीं 2018-19 में बढ़कर यह 7.5 प्रतिशत हो जाएगी।

2. Railway Minister Suresh Prabhu flagged-off ‘Vistadome’, India’s First Train with Glass Ceiling, LED Lights and Portable Seats.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारत की पहली एलईडी लाइट्स, रोटेटबल सीट्स और कांच की छत वाली ट्रेन ‘विस्टाडोम’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

3. Asia’s largest solar power plant will be set up in Rewa city of Madhya Pradesh. World Bank Group IFC has said that Madhya Pradesh has signed project agreements with solar power companies for Rewa Ultra Mega Solar Park.

एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट मध्यप्रदेश के रीवा शहर में स्थापित किया जाएगा। विश्वबैंक समूह की इकाई आईएफसी ने कहा है कि मध्य प्रदेश ने रेवा अल्ट्रा मेगा सौर पार्क के लिये सौर बिजली कंपनियों साथ समझौते किये।

4. Mukesh Ambani-led Reliance Industries surpassed IT giant Tata Consultancy Services to reclaim its tag of India’s most valued company.

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को पछाड़ते हुए पुनः भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी।

5. HRD Ministry launched a ‘Fund and reform tracker’ app, with the help of which, higher education stakeholders and institutional leaders will now be able to track the progress of projects under Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan (RUSA).

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘फंड एंड रिफार्म ट्रैकर’ एप पेश किया है जिसके माध्यम से उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न पक्षकार और संस्थान राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) की प्रगति पर नजर रख सकेंगे।

6. Naval Ship ‘INS Chennai’, a ‘P15A Guided Missile Destroyer’, has been dedicated to Chennai.

सेना के जहाज ‘आईएनएस चेन्नई’ को औपचारिक रूप से चेन्नई को समर्पित किया गया। यह एक पी 15 ए गाइडेड मिसाइल विध्वसंक है।

7. Sunrisers Hyderabad captain David Warner became the batsman with the most number of the fifties in IPL after he smashed his 34th against Kings XI Punjab.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना 34वां अर्धशतक बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

8. Anil Ambani group firm Reliance Defence Limited (RDL) has entered into a strategic partnership with a leading South Korean defense major to jointly manufacture military hardware for India’s armed forces.

अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस डिफेंस लि. (आरडीएल) ने भारत के सशस्त्र बलों के लिये सैन्य हार्डवेयर के संयुक्त रूप से विनिर्माण के लिये दक्षिण कोरिया की प्रमुख रक्षा कंपनी के साथ रणनीतिक गठजोड़ किया।

9. The Wholesale Price Index (WPI)-based annual inflation rate in March eased to 5.7%, against a three-year high of 6.55% in February.

फरवरी में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति दर घटकर 5.7% हो गई जबकि फरवरी में यह 6.55% के अपने तीन साल के उच्च स्तर पर थी।

10. President Pranab Mukherjee inaugurated 3rd edition of the Global Exhibition on Services (GES-2017).

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ग्लोबल एक्ज़िबिशन ऑन सर्विसेज (जीईएस-2017) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया।