Top Current Affairs For All India Government Job Preparation 20 June 2017
1. Indian shuttler Kidambi Srikanth defeated Kazumasa Sakai of Japan to win the Indonesia Open men’s singles title. This is Srikanth’s third Super Series title.
भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने जापान के काजुमासा साकाई को हराकर इंडोनेशिया ओपन पुरूष एकल का ख़िताब जीता। यह श्रीकांत तीसरा सुपर सीरीज खिताब है।
2. President of Ramakrishna Math and Mission Swami Atmasthanandaji Maharaj died. He was 98.
रामकृष्ण मठ और मिशन के अध्यक्ष आत्म आस्थानंद जी महाराज का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।
3. Pakistan defeated India in the final by 180 runs to lift their first ICC Champions Trophy title.
पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 180 रन से हराकर पहली बार आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी का खिताब जीता।
4. India defeated Pakistan by 7-1 in the Hockey World League semi-finals.
हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हराया।
5. R Madhavan has been named the Best Actor (Male) for his performance in the Tamil film ‘Irudhi Suttru’ at the Filmfare Awards South 2017.
आर.माधवन ने दक्षिण भारतीय फिल्म फेयर पुरस्कारों में तमिल फिल्म ‘इरुद्धि सुत्तरु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।
6. President Pranab Mukherjee laid the foundation stone of a Super Specialty Hospital of BRS Health & Research Institute at Udupi, Karnataka.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उडुपी, कर्नाटक में बीआरएस हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के सुपर स्पेशॅल्टी हॉस्पीटल की आधारशिला रखी।
7. Mahesh Sharma, Minister of State (Independent charge) for Culture & Tourism launched the implementation of the ‘‘National Mission on Cultural Mapping of India’ at Goverdhan Block, Mathura District, Uttar Pradesh.
केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गोवर्द्धन ब्लाक में ‘भारत के सांस्कृतिक मानचित्रण अभियान’ का शुभारंभ किया।
8. External Affairs Minister Sushma Swaraj has inaugurated Know India Programme (KIP) for NRI and PIO youth. She also launched a portal for the Know India Programme (KIP).
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एनआरआई और पीआईओ युवाओं के लिए नो इंडिया प्रोग्राम (केआईपी) का उद्घाटन किया है। उन्होंने भारत सरकार के नो इंडिया कार्यक्रम (केआईपी) के लिए एक पोर्टल भी शुरू किया।
9. French tennis player Lucas Pouille won the Stuttgart Open men’s singles title.
फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी लुकास पाउइले ने स्टटगर्ट ओपन के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता।
10. The 114-year-old Taj Mahal Palace in Mumbai has got itself trademarked, making it the first building in India to do so. The hotel now joins other trademarked properties in the world like the Empire State Building and the Eiffel Tower.
मुंबई में 114 वर्षीय ताजमहल पैलेस की बिल्डिंग को खुद का ट्रेडमार्क मिला जो इस क्ष्रेनी मे भारत की पहली ऐसी इमारत बनी है। होटल की बिल्डिंग अब एम्पायर स्टेट बिल्डिंग और एइफ्फेल टॉवर जैसी दुनिया में अन्य ट्रेडमार्क वाली संपत्तियों में शामिल हो गयी है |