Top Current Affairs For All India Governmetnt Job Preparation 21 June 2017
1. India became the 71st country to ratify the United Nations TIR Convention.
भारत संयुक्त राष्ट्र टीआईआर संधि का अनुमोदन करने वाला 71 वां देश बना।
2. Afghan President Ashraf Ghani inaugurated the first Afghanistan-India air corridor during a ceremony at the Kabul International Airport – a direct route that bypasses Pakistan.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक समारोह में पहले अफगानिस्तान-भारत हवाई कारिडोर का उद्घाटन किया। यह गलियारा दोनों देशों के बीच सीधा रास्ता होगा जो पाकिस्तान से होकर नहीं गुजरेगा।
3. Shashi Shanker will be the next Chairman and Managing Director of India’s biggest oil and gas producer, ONGC.
शशि शंकर देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के अगले चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक होंगे।
4. The US and Nepal began a special operations training exercise ‘Balance Nail 17-3’ during which forces of the two countries will train together to prepare for, mitigate, and respond to humanitarian assistance and disaster response emergencies in rural, mountainous areas.
अमेरिका और नेपाल ने एक विशेष ऑपरेशन प्रशिक्षण ‘बैलेंस नेल 17 – 3’ शुरू किया जिस दौरान दोनों देशों की सेनाएं ग्रामीण एवं पवर्तीय इलाकों में आपदा मोचन और मानवीय सहायता की तैयारी संबंधी प्रशिक्षण हासिल करेंगी।
5. Tata Group and American aerospace Company Lockheed Martin signed a deal to jointly produce the combat-proven F-16 fighter jets in India.
टाटा समूह व अमेरिकी वैमानिकी कंपनी लाकहीड मार्टिन ने एफ-16 लड़ाकू विमान भारत में बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
6. Private Jet Company SpiceJet signed an initial pact with the US aircraft maker Boeing Co for 40 737 MAX planes.
निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग के साथ 40 737 मैक्स विमानों के लिए शुरआती समझौता किया।
7. Three Indians, including skipper Virat Kohli, were named in the ICC Team of the Champions Trophy 2017 and Pakistan’s Sarfraz Ahmed has been named its captain.
कप्तान विराट कोहली समेत तीन भारतीयों को चैम्पियंस ट्राफी 2017 की आईसीसी टीम में शामिल किया गया और पाकिस्तान के सरफराज अहमद को इसका कप्तान चुना गया।
8. Two IPL team owners — GMR and Bollywood star Shah Rukh Khan have bought franchises in the Cricket South Africa (CSA)s eight-team T20 Global League.
आईपीएल की दो टीमों के मालिक -जीएमआर और बालीवुड स्टार शाहरूख खान- ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की आठ टीमों की टी20 ग्लोबल लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी।
9. Pakistan jumped two places to sixth in the ICC ODI team rankings following their title triumph at the Champions Trophy while the finalists India remained at number three.
पाकिस्तानी टीम चैम्पियंस ट्राफी में खिताबी जीत के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में दो पायदान की छलांग से छठे स्थान पर पहुंच गयी जबकि फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम तीसरे नंबर पर कायम है।
10. Minister for Science & Technology Dr. Harshvardhan has launched a Mobile App named ‘Celebrating Yoga’ in New Delhi.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में ‘सेलेब्रेटिंग योगा’ नामक एक मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।