Top Current Affairs For All India Government Job Preparation 29 June 2017

1. China’s Navy launched its biggest new generation destroyer weighing 10,000 tons.

चीनी नौसेना ने नयी पीढ़ी के अपने सबसे बड़े और 10,000 टन वजनी विध्वंसक पोत का जलावतरण किया।

2. Telangana’s Sindhuja Reddy has been selected as a member of the US women’s national cricket team, which has recently been recognized by the ICC.

तेलगांना की महिला क्रिकेटर सिंधुजा रेड्डी को अमेरिकी टीम में चुना गया है, जिसे हाल में आईसीसी से मान्यता मिली है।

3. Former India hockey captain Dhanraj Pillay will be conferred East Bengal football club’s highest honor ‘Bharat Gaurav’. He will be awarded at the foundation day ceremony of the club on August 1.

भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै को ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब के शीर्ष सम्मान ‘भारत गौरव’ से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान 1 अगस्त को क्लब के स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिया जाएगा।

4. Former chief economic advisor Kaushik Basu took over as president of the International Economic Association (IEA).

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने इंटरनेशनल इकॉनोमिक ऐसोसिएशन (आईए) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

5. The Asian Development Bank (ADB) signed an agreement with the Uttar Pradesh government for a road improvement project in the state.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने उत्तर प्रदेश की जिला सड़क सुधार परियोजना के लिए राज्य सरकार के साथ ऋण करार पर हस्ताक्षर किये।

6. The Indian shooting squad finished a creditable second at the ISSF Junior World Championship with three gold, two silver and three bronze medals in Suhl, Germany.

भारतीय निशानेबाजी टीम जर्मनी के सुहल में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनिशप में तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रही।

7. The National Sugar Institute (NSI) has entered into an agreement with Ethiopia for setting up 10 new sugar factories and a sugar institute.

नेशनल शुगर इंस्टीच्यूट (एनएसआई) ने इथियोपिया में दस नयी चीनी मिलें और एक चीनी संस्थान खोलने के लिए समझौता किया।

8. Top stock exchange National Stock Exchange inked a pact with Andhra Pradesh government to help micro, small and medium enterprises (MSMEs) in the state to raise capital through listing on the bourse's platform.

देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ करार किया है। इस सहमति ज्ञापन (एमओयू) के तहत राज्य के सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) को एक्सचेंज के प्लेटफार्म पर सूचीबद्धता के जरिये पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी।

9. India pacer Jasprit Bumrah has risen to second in the latest ICC Twenty20 rankings while skipper Virat Kohli has retained the top spot in the batsmen’s list.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा नवीनतमआईसीसी ट्वेंटी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है।

10. Technology major SAP India has partnered with the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) to jointly launch Bharat ERP, a program aimed at digital empowerment of small businesses in the country.

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज सैप इंडिया ने संयुक्त रूप से भारत ईआरपी परियोजना को शुरू करने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) मंत्रालय से हाथ मिलाया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के छोटे कारोबारों को डिजिटल रूप से सशक्त करना है।