Top Current Affairs For All India Government Job Preparation 03 July 2017
1. Achal Kumar Jyoti, a 1975-batch Indian Administrative Service (IAS) officer of Gujarat cadre, will be the next Chief Election Commissioner (CEC) of India. Media reports suggest that Jyoti would take charge from incumbent Nasim Zaidi.
अचल कुमार ज्योति भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) होंगे। वह वर्ष 1975 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वहनसीम जैदी का स्थान लेंगे।
2. India has contributed USD 500,000 to the UN Peacebuilding Fund, expressing hope that more funding by nations will boost efforts by the world body to build and sustain peace.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना कोष में 500,000 डॉलर का योगदान दिया है और उसने उम्मीद जताई कि देशों द्वारा अधिक निधि दिए जाने से इस वैश्विक संस्था के शांति स्थापित करने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।
3. Ritika Thaker beat Simran Singh in an all-Indian women’s singles final before the duo combined together to win the doubles title in the Ivory Coast International badminton tournament at Abidjan.
रितिका ठक्कर ने आल इंडियन फाइनल में सिमरन सिंघी को हराकर अबिदजान में आइवरी कोस्ट अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब जीता जबकि इसके बाद दोनों ने एक साथ मिलकर युगल खिताब अपने नाम किया।
4. India beat Pakistan by 95 runs in the ICC Women’s Cricket World Cup Round Robin match to complete the hat-trick of their victories.
भारत ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान को 95 रन से हराकर जीत की हैट्रिक बनाई।
5. Renowned film actor Raja Bundela released a book titled ‘The Wheelchair’ which is written for the purpose of providing social protection to those suffering from chromatic paraplegia disease.
जाने माने फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने क्रोमैटिक पैराप्लेजिया रोग से ग्रसित लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से लिखी गई पुस्तक ‘द व्हील चेयर’ का विमोचन किया।
6. Punjab National Bank (PNB) Maestro debit cards holders will face a card blockage if they fail to replace it with a more secure EMV chip-based card by the end of this month.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि उसके सभी मास्ट्रो डेबिट कार्ड धारक को अपने कार्ड को अधिक सुरक्षित ईएमवी चिप आधारित नये कार्ड से बदलना होगा। यदि वह ऐसा करने में विफल रहे तो इस माह के अंत में उनके कार्ड बंद कर दिये जायेंगे।
7. According to the latest figures compiled by the SNB (Swiss National Bank), India has slipped to 88th place in terms of money parked by its citizens with Swiss banks, while the UK remains on the top as on 2016-end.
स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के ताजा आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार वर्ष 2016 के अंत तक स्विट्जरलैंड के बैंकों में रखे धन के मामले में भारत फिसलकर 88वें स्थान पर आ गया है। वहीं ब्रिटेन पहले पायदान पर बना हुआ है।
8. The world’s oldest emergency helpline 999 completed 80 years of its existence.
दुनिया के सबसे पहले आपात टेलीफोन लाइन 999 ने 80 वर्ष पूरे किये।