Top Current Affairs For All India Government Job Preparation 08 July 2017


1. India is ranked a high 23rd out of 165 Nations in a Global Cybersecurity Index. This Global Cybersecurity Index (GCI) has been released by the UN telecommunications agency International Telecommunication Union (ITU).

वैश्विक साइबर सुरक्षा इंडेक्स में भारत 165 देशों में 23वें स्थान पर है। यह वैश्विक साइबर सुरक्षा इंडेक्स, संयुक्त राष्ट्र दूरसंचार एजेंसी अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार यूनियन (आईटीयू) ने जारी किया है।

2. The government declared India free from Avian Influenza, commonly called as bird flu.

सरकार ने भारत को एवियन इंफ्लूएन्जा, जिसे सामान्य तौर पर बर्ड फ्लू बोला जाता है, से मुक्त घोषित किया है।

3. Private life insurance company Canara HSBC Oriental Bank of Commerce Life Insurance entered into a tie-up with Kerala-based Dhanlaxmi Bank. According to the agreement signed, all e-life insurance products of Canara HSBC Oriental Bank of Commerce Life Insurance would be made available to customers of Dhanlaxmi Bank.

निजी जीवन बीमा कंपनी केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स लाइफ इंश्योरेंस ने केरल के धनलक्ष्मी बैंक के साथ गठजोड़ किया। इसके अनुसार केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स लाइफ इंश्योरेंस के सभी जीवन बीमा उत्पाद धन लक्ष्मी बैंक के ग्राहकों के लिये उपलब्ध होंगे।

4. Indian captain Virat Kohli scored his 18th ODI hundred in run chases. With this, he broke Sachin Tendulkar’s record and became the batsman with the most number of hundreds in run chases in the history of One Day Internationals.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछे करते हुए अपना 18 वां ओडीआई शतक जड़ा। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर, एक दिवसीय मैचों के इतिहास में लक्ष्य का पीछे करते हुए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए।

5. A wax statue of actor Ranveer Singh was unveiled at the Grévin wax museum in Paris. Ranveer is the third Bollywood celebrity after Shah Rukh Khan and Aishwarya Rai to get a statue at the museum.

पेरिस में ग्रेविन मोम संग्रहालय में अभिनेता रणवीर सिंह की एक मोम प्रतिमा का अनावरण किया गया। शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के बाद रणवीर तीसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटी है जिनकी मोम प्रतिमा संग्रहालय में लगायी गयी है।

6. The Union Government launched ‘JIGYASA’, a student- scientist connect programme.

केंद्र सरकार ने एक छात्र-वैज्ञानिक संयोजन कार्यक्रम ‘जिज्ञासा’ की शुरुआत की।

7. Manpreet Kaur and long distance runner G Laxman won gold medals in the 22nd Asian Athletics Championships.

मनप्रीत कौर और लंबी दूरी के धावक जी लक्ष्मणन ने 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते।

8. India has slipped to one spot to become the fourth-largest foreign investor into the UK.

ब्रिटेन में निवेश करने वाले देशों में भारत एक स्थान फिसलकर चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है।

9. Israel Aerospace Industries (IAI) and Kalyani Strategic Systems Ltd (KSSL) signed a deal for setting up a facility in Hyderabad for maintenance of advanced air defense systems.

हैदराबाद में आधुनिक हवाई रक्षा प्रणाली के रखरखाव की सुविधा स्थापित करने के लिए इज़राइल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) तथा कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लि. (केएसएसएल) ने करार पर हस्ताक्षर किए।

10. President Pranab Mukherjee gave nod to an order pertaining to implementation of the Goods and Services Tax (GST) regime in Jammu and Kashmir

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून लागू करने संबंधी आदेश को मंजूरी दी।

Most Important Post